भरथना झोपडी में आग लगने से सरसो व भूसा आदि सामान जलकर नष्ट हुआ।आग बुझाने में किसान भी मामूली रूप से झुलस गया।

भरथना

झोपडी में आग लगने से सरसो व भूसा आदि सामान जलकर नष्ट हुआ।आग बुझाने में किसान भी मामूली रूप से झुलस गया।

क्षेत्र अंतर्गत भानपुरा गांव निवासी पीड़ित भूपेंद्र कुमार के गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित खेत मे रखी झोपड़ी में अज्ञात कारण से आग लग गई, आग लगने से झोपड़ी में मौजूद उंसके शिशुपाल ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर आग की लपटें तेज होती गई और झोपड़ी में रखा करीब ढाई बीघा खेत की कटे रखे सरसो के गठे व पास ही कूप में भरा भूसा सहित चारपाई व कपड़ो को चपेट में लेकर जलाकर नष्ट कर दिया।घटना की सूचना पर परिजनों व आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुचकर पानी-मिट्टी आदि से आग पर काबू पाया। आग बुझाने के प्रयास में शिशुपाल मामूली रूप से झुलस गया जिसे  बाद उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया।

वही घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल आरिफ खां द्वारा मौका मुआयना कर नुकसान की पडताल की।

 

Related Articles

Back to top button