इटावा *मुख्य त्योहारों में एक होली को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए जिले के पुलिस कप्तान ने शहर के मुख्य बाजारों में किया पैदल गस्त
इटावा *मुख्य त्योहारों में एक होली को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए जिले के पुलिस कप्तान ने शहर के मुख्य बाजारों में किया पैदल गस्त, शराब के ठेकों को कराया गया चेक?*
*इटावा/ आगामी होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए शासन द्वारा जनपद के आलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी को लेकर इटावा के पुलिस कप्तान ( SSP ) ने आज शहर के मुख्य बाजारों में पूरे पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया। एसएसपी महोदय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आगामी होली के त्योहार को देखते हुए आज जनपद के सभी थाना प्रभारियों व सभी CO’s को अपने अपने क्षेत्रों में पैदल घूमकर सभी देशी/अंग्रेजी शराब के ठेकों को चेक करने के लिए निर्देशित किया गया है। जो लोग शराब पीकर बाइकों पर तीन सवारी बैठकर घूम रहे हैं ऐसे लोगों को पकड़कर उनकी बाइकों सीज किया जाएगा व ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानून कार्यवाही भी इटावा पुलिस द्वारा की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह ने पत्रकारों से कहा कि आपके माध्यम से हम पूरे जनपद के लोगों से अपील करते हैं कि होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं, शराब पीकर गाड़ी न चलायें और कानून व्यवस्था कतई भी बिगाड़ने की कोशिश न करें, अगर कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ इटावा पुलिस द्वारा शख्त कार्यवाही की जाएगी। पूरे पैदल गस्त के दौरान एसपी सिटी कपिल देव सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, कोतवाल टीपी वर्मा समेत कई चौकी प्रभारी मौजूद रहे।