भरथना फूलों की होली खेलकर नन्हे-मुन्हों ने  केमिकल रंगों से दूर रहकर होली पर्व मनाने का संदेश दिया

भरथना

फूलों की होली खेलकर नन्हे-मुन्हों ने  केमिकल रंगों से दूर रहकर होली पर्व मनाने का संदेश दिया

नगर के होली पॉइंट एकेडमी विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय की कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा दो के छात्रों के बीच फूलों की होली का आयोजन किया गया जिसमें कई छात्रों ने राधा-कृष्ण के आकर्षक परिधान पहनकर मनोहारी नृत्य किया गया। विद्यालय प्रबंधक प्रदीप पांडेय व प्रधानाचार्य आलोक तिवारी ने कहा कि होली का पर्व भाईचारा व प्रसन्नता का त्योहार है, रासायनिक रंगों से दूर रहकर जोश व उमंग के साथ होली का पर्व मनाए।

इस दौरान अनुराधा पाठक,सोनू दुबे,अश्वनी यादव,शालिनी,नीराजा दुबे,रीमा,रागनी व सलोनी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button