इटावा सैफई पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को चार मोटरसाइकिल तमंचा सहित पकड़ा

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की 04 मोटरसाइकलि व एक अवैध तमंचा और चाकू सहित गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसपी ग्रामीण व सीओ सैफई के नेतृत्व में थाना सैफई पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी बीती रात थाना सैफई पुलिस द्वारा रकुइया नहर पुल पर संदिग्ध हालत में दो व्यक्ति फर्जी नंबर प्लेट लगी दो मोटर साइकिलों से टिमरूआ की तरफ से आते दिखे जिनके पास अवैध असलाह होने की जानकारी भी मुखबिर से मिली थी पुलिस टीम ने सेमरा क्रॉसिंग की ओर से दो मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया तो वे भागने लगे तभी उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर स्टेशन के पास खंडहर से 02 अन्य मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को थाना सौरिख जनपद कन्नौज से वर्ष 2020 में चोरी की गयी थी। जिसके संबंध में थाना सौरिख पर मु0अ0स0 268/20 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम पते रंजीत यादव पुत्र रामवीर सिहं निवासी ग्राम मिण्डा पुरवा थाना ठठिया जनपद कन्नौज एवं हिमान्शू यादव पुत्र रामलखन निवासी ग्राम मिण्डा पुरवा थाना ठठिया जनपद कन्नौज बताए हैं। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से 02 स्प्लैण्डर प्लस मोटरसाइकिल, 01 एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, 01 टीवीएस स्टार सिंटी मोटरसाइकिल, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अवैध जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अवैध चाकू बरामद किए।
पुलिस टीम में सैफई थानाध्यक्ष मोहम्मद हामिद सिद्दीकी, उप निरीक्षक राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल सोनवीर सिंह, ऋषि कुमार, अंकित कुमार, विजय कुशवाहा, ज्ञानेंद्र सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button