भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं
नवीन पांडे
कुसमरा : भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। प्रत्येक गरीब व असहाय व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास व शौचालय उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के दौरान गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को निश्शुल्क गेहूं, चावल व चना दिए जा रहे हैं। शुक्रवार को यह बात नगर में अपने स्वागत समारोह के दौरान शिकोहाबाद विधानसभा के नवनियुक्त प्रभारी अनुराग पाण्डेय ने कही। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में अपराधियों के हौसले बुलंद थे और वे बेखौफ होकर हत्या अपहरण व लूट की घटनाओं को अंजाम देकर आजाद घूमते रहते थे। राजनीतिक संरक्षण के चलते पुलिस भी उन्हें पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाती थी, लेकिन भाजपा शासनकाल में पुलिस किसी भी अपराधी को नहीं बख्श रही है। गुंडे, माफिया या तो सलाखों के पीछे या फिर मुठभेड़ में ढेर हो रहे हैं। नगर में भाजपा नेता आलोक अग्निहोत्री के आवास पर भाजपाइयों द्वारा उन्हें फूल-माला व चाँदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व जिलामहामंत्री रमाशंकर तिवारी, विनोद चतुर्वेदी, रामभान तोमर, शिवप्रकाश शुक्ला, शिवपाल सिंह वैस, ऋषभ कौशल, पिंटू कुशवाह, अनुराग चौहान, अनुज तिवारी, अनुज यादव, राजन चौहान सहित दर्जनों भाजपाई उपस्थित रहे।