इटावा -चकरनगर ब्लॉक के जगतौली गांव में घड़ियाल इकोलॉजी प्रोजेक्ट व वन विभाग (चम्बल सेन्चुरी विभाग) के सहयोग से चंबल जलीयजीव संरक्षण गोश्ठी का हुआ आयोजन

इटावा -चकरनगर ब्लॉक के जगतौली गांव में घड़ियाल इकोलॉजी प्रोजेक्ट व वन विभाग( चम्बल (सेन्चुरी विभाग) के सहयोग से चंबल जलीयजीव संरक्षण गोश्ठी का हुआ आयोजन

घड़ियाल इकोलॉजी प्रोजेक्ट ,मद्रास क्रोकोडायल बैंक ट्रस्ट व उत्तर प्रदेश बन बिभाग,(सेन्चुरी विभाग ) संयुक्त तत्वाधान में ग्राम जगतौली में चम्बल नदी वन्यजीव जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम को संचालित करते हुए डॉ आशुतोष त्रिपाठी (घ,ई, प्रो) ने लोगों(ग्राम वासियो) को जागरूक करते हुए अपने सम्बोधन में स्थानीय लोगों को घड़ियाल और मगर मच्छ,डॉल्फिन आदि जलीय जीवों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विलुप्त होते जा रहे इन जलीय जीवों को बचाना जरूरी है इस चम्बल सेंचुरी एरिया को इन्हें सरक्षित रखने के प्रतिबंधित किया गया है डॉ त्रिपाठी ने ग्रामीणों को बताया कि जलीय जीव आपके जीवन का हिस्सा है इनसे आपको कोई खतरा नही है बस इनसे दूर रहिये और इनके आने जाने के निशानों को देखकर उस तरफ न जाइये जँहा इनका प्रवास है या इनके अंडे रखे हुये है इसके साथ ही डॉ त्रिपाठी ने गांव के बुजुर्गों से कहा कि आप अपने परिवार के बच्चो को इनके बारे में किस्से कहानियों के माध्यम से बताकर इनके बारे में जागरूक करे पृथ्वी पर इनकी जरूरत उतनी ही है जितनी हमारी है ये जलीय जीव दुनिया मे खत्म हो रहे है और इन्हें बचाना हम सबका का कर्तव्य है,इसके साथ ही बन बिभाग के सेक्शन प्रभारी श्री विष्णु पाल सिंह चौहान ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए वन्यजीव मानव संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी जानवर हमारा दुश्मन नही है इनसे अपने आपको बचाये रखने के लिए इनके प्राकृतिक आवास के साथ कोई छेड़छाड़ न करें क्योंकि ये हमलावर तभी होते है जब हम और आप इनके नेस्टिंग साइड पर जाते है इसलिए इनके अंडे देने के ठिकानों की तरफ न जाये आप सब नदी के किनारे बसे गांवों में रहते है इसलिए आप इन जलीयजीवों के आने जाने के निशानों को और रास्तो को अच्छी तरह देखकर पहचान लेते है इसलिये उस दिशा में मत जाइए और ऐसी जगह नहाने या जानवरो को पानी पिलाने न जाएं ये जीव आप पर तभी हमलावर होंगे जब इन्हें ये लगेगा कि आप इनके परिवार के लिये घातक है ये तभी आप पर हमला करेंगे इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ आशीष त्रिपाठी ,सेंचुरी बिभाग के श्री प्रताप सिंह और बन बिभाग के सेक्शन प्रभारी विष्णुपाल सिंह के साथ साथ तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button