इटावा- सांसद खेल स्पर्धा की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने दिये निर्देश

भरथना

सांसद खेल स्पर्धा की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों ने स्थलीय मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोढी मे स्थित महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण स्टेडियम में आगामी 21,22 व 23 नवम्बर को सांसद खेल स्पर्धा के तहत तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एसडीएम विजय शंकर तिवारी आदि प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने स्थलीय मुआयना कर मैदान के समतलीकरण,दर्शक दीर्घा,सुरक्षा आदि व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

स्थलीय मुआयना के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी साधुराम, खंड विकास अधिकारी भरथना प्रतिमा शर्मा,राजेश कुमार मिश्रा महेवा,खंड शिक्षा अधिकारी दीपक अवस्थी,पीटीआई शोएब,योगेंद्र  आदि मौजूद रहे।

बताते चले कि खेल प्रतियोगिता के दौरान तीन अलग अलग तीन वर्गों में जिसमे कक्षा 1 से 8 तक,  कक्षा 9 से 12 व ओपन वर्ग में कबड्डी,खो-खो,बॉलीबाल के अलावा 100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर व 800 मीटर सहित लंबी कूद की प्रतिस्पर्धा होगी।

फ़ोटो

Related Articles

Back to top button