बाल दिवस 2021: अंतरराष्ट्रीय चिल्ड्रन पीस पुरस्कार से समानित हुए दिल्ली के दो सगे भाई

दिल्ली निवासी दो सगे भाइयों विहान और नव अग्रवाल को अंतरराष्ट्रीय चिल्ड्रन पीस पुरस्कार दिया गया है। उन्हें ये पुरस्कार अपने घर में कूड़ा और प्रदूषण घटाने तथा पेड़ लगाने संबंधित परियोजना शुरू करने के लिए दिया गया है।

इस पुरस्कार के तहत दोनों भाइयों को पढ़ाई और देखभाल के लिए अनुदान और एक लाख यूरो यानी करीब 85 लाख रुपये का फंड मिलेगा जिसका आधा हिस्सा उनके प्रोजेक्ट को जाएगा।

17 वर्षीय विहान और 14 वर्षीय नव ने बताया कि इस पुरस्कार और इससे मिली पहचान का इस्तेमाल वे अपने नेटवर्क और पूरे देश में और बाहर फैलाने के लिए करेंगे। विहान से पुरस्कार मिलने से एक दिन पहले एपी से कहा, हम पूरी दुनिया में शून्य कचरा उत्पादन चाहते हैं।

विहान ने कहा कि खराब हवा के कारण उन्हें अकसर घर के अंदर रहना पड़ता था। उनका वन स्टेप ग्रीनर प्रोजेक्ट अब 15 सौ से अधिक घरों, स्कूलों और ऑफिसों तक पहुंच चुका है।

Related Articles

Back to top button