हिसार: परीक्षार्थी के हमशक्ल को परीक्षा में बैठाकर नौकरी लगवाने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़
हिसार में परीक्षार्थी से मिलते-जुलते चेहरे वाले व्यक्ति को परीक्षा में बैठाकर सरकारी नौकरी लगवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। हिसार की सीआईए ने उकलाना के गांव बिठमड़ा से चार आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, तीन लाख रुपये नकदी, एडमिट कार्ड, आधार कार्ड भी बरामद किए हैं। मामले के संबंध में सीआईए ने उकलाना थाने में रामफल, जगदीश, राजेश, रामनिवास और कुलदीप के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
उस दौरान टीम को सूचना मिली कि बिठमड़ा निवासी रामफल, राजेश व नहला निवासी कुलदीप अन्य साथियों सहित मिलकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सरकारी नौकरियों के लिए ली जाने वाली परीक्षा में परीक्षार्थी के स्थान पर अन्य को बैठाकर धोखाधड़ी करते हैं।
टीम ने सूचना के आधार पर मौके पर दबिश दी। वहां रामफल के मकान में बनी बैठक की खिड़की के पास खड़े होकर आरोपी मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। कह रहे थे कि एएलएम के पेपर का रेट 10 लाख रुपये है।