पराली जलाने की घटना को लेकर केजरीवाल सरकार ने जताई चिंता कहा,”पंजाब हरियाणा में…”
केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक बार फिर पराली जलाने की घटना को लेकर चिंता जताई है.उन्होंने दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के लिए पराली जलाने की घटना को मुख्य रूप से जिम्मेदार माना है.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दावा किया कि 50 हजार से ज्यादा जगहों पर पराली जलाई गई है. इसी वजह से दिल्ली का प्रदूषण स्तर काफी खराब हो गया. उन्होंने कहा कि प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार तेजी के साथ काम कर रही है.
इसके साथ ही दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने पता नहीं क्यों चुप्पी साध रखी है ये हमारी समझ के परे है. हमने फिर से पत्र भेजा है.
बीजेपी के सोशल मीडिया सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने प्रदूषण के केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि यमुना का पानी आज जहरीला हो गया है.