जसवंतनगर। उच्च प्राथमिक विद्यालय

  1. जसवंतनगर। उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला नरिया में औचक निरीक्षण के दौरान गड़बड़झाला पाया गया तो खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया है।
    खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने औचक निरीक्षण के दौरान उक्त विद्यालय में शिक्षा का स्तर व मिड डे मील की गुणवत्ता खराब पाई और बच्चों की उपस्थिति में भी फर्जीवाड़ा पाया। रजिस्टर में कुल छात्र संख्या 48 दर्शाई गई थी जबकि मौके पर सिर्फ 8 छात्र ही मिले थे जिन्हें मिड डे मील के नाम पर सिर्फ तहरी दी जा रही थी जिसमें न तो टमाटर थे और न ही मसाले डाले गए थे। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्वयं मिड डे मील चख कर देखा तो गुणवत्ता भी घटिया थी। बच्चों ने बताया कि जुलाई से अभी तक उन्हें कभी भी फल या दूध का वितरण नहीं किया गया और मैडम पढ़ाती भी नहीं हैं। मिड डे मील रजिस्टर के निरीक्षण में बच्चों की बहुत अधिक संख्या दर्शाई जाती है जबकि बच्चों से जानकारी की तो बच्चों ने बताया कि बहुत दिनों से इतने ही बच्चे पढ़ने आ रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी इन सब बातों को लेकर काफी नाराज दिखे। उन्होंने बच्चों की कम उपस्थिति शिक्षा का न्यून स्तर मिड डे मील की न्यून गुणवत्ता को लेकर शिक्षकों द्वारा की गई कर्तव्यों के प्रति लापरवाही को लेकर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया है। जवाब न देने पर कार्रवाई की बात कही है।

Related Articles

Back to top button