जसवंतनगर।कस्वे में स्थित चौ0 सुघर सिंह
जसवंतनगर।कस्वे में स्थित चौ0 सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी में दीपावली के अवसर पर बी0टी0सी0 प्रशिक्षुओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी ग्रुप के निदेशक डॉ0 संदीप पांडेय ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता को विभिन्न वर्गों में आयोजित किया गया था। जिनके नाम बड़े ही आकर्षक रूप से दीवाली पर ही आधारित रखे गए। जिसमें शुभ – लाभ ग्रुप ने प्रथम, स्वास्तिक ग्रुप ने द्वितीय ,चिंगारी ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । शुभ-लाभ ग्रुप में ज्योति , कविता तथा स्वास्तिक ग्रुप में अन्नू सिंह, पूजा सिंह, खुशी और चिंगारी ग्रुप में रोशनी, पल्लवी, सलोनी ने अपना योगदान दिया। इस मौके पर डॉ0 संदीप पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का एक बहुत ही बड़ा उदाहरण है जिसे पूरा देश बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मानता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि व्यक्ति के अंदर की नकारात्मक ऊर्जा उसके विद्वान होने पर भी उसका विनाश करती है । अतः हमें कोशिश करनी चाहिए कि हमारे आसपास एक सकारात्मक ऊर्जा का सृजन हो और हम देश व समाज को नई दिशा देते हुए विकास कर सके । इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सभी विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों को ऐसी तरह हमेशा हर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। उन्होंने कहा प्रतियोगिता में स्थान न पाने से निराश न हो उससे सीख लेकर आगे बढ़ने का हुनर अपने अंदर लाएं। यह सत्य की जीत और खुशियाँ बांटने का त्यौहार है। आप एक उत्कृष्ट शिक्षक बनकर समाज कल्याण का कार्य करें और स्वयं सकारात्मकता बाँटते हुए भविष्य में ऐसे बच्चे तैयार करें जो इस देश को नई दिशा दें।इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 जितेंद्र कुमार, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री नितिन आनंद,ब्रजेश पोरवाल, ऋषि पाल सिंह, स्तुति तिवारी, दीप्ति मिश्रा, प्रभा शर्मा आदि उपस्तिथ रहे।