आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन”*
*“आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन”*
मथुरा /- आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा विवेक संगल जी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा की सचिव सुश्री सोनिका वर्मा के निर्देशन में आज दिनाँक 01.11.2021 को विभिन्न विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा की अध्यक्षता में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सायँ 03.00 बजे से खजानी इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित दक्ष इंस्टिट्यूट, मसानी, मथुरा पर किया गया। इस अवसर पर संस्थान की संचालिका श्रीमती शिप्रा राठी, स्थायी लोक अदालत की सदस्या सुश्री प्रतिभा शर्मा, आर.सी.ए. गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रीति जौहरी, लेक्चरार राज खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया गया। कार्यकम को सम्बोधित करते हुए सचिव सुश्री सोनिका वर्मा ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराया जिसमें मुख्यतः दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, सूचना का अधिकार क़ानून व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
स्थायी लोक अदालत की सदस्या सुश्री प्रतिभा शर्मा द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न से संरक्षण का अधिकार व साईवर कानून की जानकारी दी। आर.सी.ए की प्राचार्य डा. प्रीती जौहरी ने बालिकाओं से आह्वान किया कि बताये गये कानूनों का आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग अवश्य करें। लेक्चरार श्री राज खन्डेलवाल ने कहा कि आज बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है कि संस्थान आजादी के अमृत महोत्सव व विधिक जानकारी का हिस्सा बना।
संस्थान की संचालिका श्रीमती शिप्रा राठी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कर सम्मानित करते हुए कहा कि विधिक सारक्षता कार्यक्रम की आज के युग में महती आवश्यकता है और समय समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
इसी क्रम में आज मथुरा रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बूथ के माध्यम से पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा मथुरा जंक्शन पर उपस्थित यात्रियों तथा मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के अंदर बैठे हुए यात्रियों के समक्ष उपस्थित होकर विधिक जानकारी प्रदान की गई, विधिक जानकारी हेतु पम्प्लेट्स का वितरण किया गया तथा महिलाओं के कानूनी अधिकारों से संबंधित पोस्टर रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों पर लगवाए गए।
सूचना विभाग के माध्यम से दो एल.ई.डी. वैन द्वारा दीपावली मेला में आने वाले जनमानस को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा के कार्यों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।
तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारीगण, पराविधिक स्वयंसेवकगण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों आदि के माध्यम से जनपद के विभिन्न ग्रामों, ग्राम पंचायतों, विकास खण्ड, तहसील, शहरी क्षेत्रों पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर डोर टू डोर अभियान चलाया गया तथा विधिक जानकारी हेतु पम्पलेट्स का वितरण किया गया।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह