गोरखपुर मे आवास और दुकान मे विस्फोटक पदार्थ का भण्डारण आगामी दीपावली/छठ

गोरखपुर मे आवास और दुकान मे विस्फोटक पदार्थ का भण्डारण

आगामी दीपावली/छठ पुजा त्यौहारों के सुरक्षा के दृष्टिगत बाजारों में पटाखो की बिक्री हेतु कतिपय व्यक्तियों द्वारा अवैध विस्फोटक पदार्थों की भण्डारण की सूचना विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने के कारण पटाखों के अवैध भण्डारण को रोकने हेतु *जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी कैण्ट, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज, प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल, प्रभारी निरीक्षक बेलीपार, प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल व राजस्व विभाग की संयुक्त रूप से टीम गठित की गयी थी । प्राप्त सूचना के क्रम में आज दिनांक 01.11.2021 को उपरोक्त टीम द्वारा सद्दन खाँ पुत्र बुद्धन खाँ निवासी म0नं0- 201, मियाँ बाजार दक्षिणी, बनकटी चक रोड, थाना कोतवाली, गोरखपुर के आवास व उसके पुत्र ओसामा खाँ की नखास स्थित दुकान की चेकिंग की गयी तो काफी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों का भण्डारण होना पाया गया है जिसकी वर्तमान समय में जिला प्रशासन द्वारा मौके पर जांच की जा रही है।
संजय कुमार की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button