‘मन की बात’ के 82वें संस्करण पर पीएम मोदी ने राष्ट्र को किया संबोधित व सरदार पटेल को किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 82वें संस्करण पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं।मन की बात प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो संबोधन है, जो हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है, लेकिन इस बार कार्यक्रम का प्रसारण महीने के दूसरे आखिरी रविवार को किया जा रहा है।
हर महीन प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार को होता है लेकिन इस बार इसे आज ही करने का फैसला किया गया है. ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों के लिए विचार साझा करने का आह्वान किया है. इस बार के कार्यक्रम में पीएम मोदी, त्योहारों के बीच कोरोना के खतरे और वैक्सीनेशन को लेकर देशवासियों से बात कर सकते हैं.
इस दौरान पीएम मोदी ने स्वच्छता आंदोलन में महात्मा गांधी के योगदान को भी याद किया थता। पीएम ने कहा कि बापू (महात्मा गांधी) स्वच्छता के समर्थक थे, उन्होंने स्वच्छता को एक जन आंदोलन बनाया और इसे आजादी के सपने से जोड़ा। आज के युवाओं को पता होना चाहिए कि कैसे स्वच्छता अभियान ने स्वतंत्रता आंदोलन को निरंतर ऊर्जा दी थी।