दिवाली पर घर लौटने वाले परदेसियों से क्या फिर प्रदेश में दस्तक देगा कोरोना वायरस का कहर ?
उत्तर प्रदेश के कईजिले में भले ही कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आ रहे हो, लेकिन दिवाली पर घर लौटने वाले परदेसियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है। केरल, महाराष्ट्र, हिमाचल, अरुणाचल, असम समेत कई राज्यों में अभी भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।
सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने बताया कि कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद भी जनपद में दो से तीन हजार लोगों के सैंपल नियमित रूप से लिए जा रहे हैं। राहत की बात ये है कि कोई नया मरीज इस दौरान सामने नहीं आ रहा।
सभी बस स्टेशनों पर भी टीमें तैनात रहेंगी। जरूरत हुई तो बार्डर पर अलीगढ़ आनेवाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। लोगों से अपील है कि वे टीकाकरण भी जरूर करा लें।
इन त्योहारों को विशेषकर अपने घर-परिवार और समुदाय के बीच मनाने की खास परंपरा रही है, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए इसमें विशेष सावधानी बरतने और परंपराओं में कुछ जरूरी बदलाव लाने की भी जरूरत है।