ISKCON टेंपल में भीड़ ने की श्रद्धालुओं के साथ मारपीट, हमले में 200 से ज्यादा लोग जख्मी
बांग्लादेश में कुरान को लेकर फैली अफवाह के बाद से मंदिरों में तोड़फोड़ और हिंदुओं पर हमले जारी हैं. नोआखाली के इस्कॉन टेंपल में भीड़ ने हमला कर दिया. इस दौरान भीड़ ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की.
भारत में, इस्कॉन अधिकारियों ने संयुक्त राष्ट्र, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश सरकार से तुरंत कार्रवाई करने, सभी हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों को सजा दिलाने की अपील की है. मंदिरों पर हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. इस्कॉन मंदिर में मौजूद एक शख्स ने वीडियो बनाया है.
बांग्लादेश के चटगांव मंडल के कोमिला क्षेत्र में कुरान के अपमान की बात फैलाकर हमलावरों ने कई जगहों पर दुर्गा पूजा पंडालों पर हमला किया. इतना ही नहीं मंदिरों में भी तोड़फोड़ की गई. देखते ही देखते हिंदुओं के खिलाफ ये हिंसा बांग्लादेश के कई हिस्सों में फैल गई. इस दौरान हिंदुओं को भी निशाना बनाया गया. इन हमलों में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 500 से ज्यादा हिंदू घायल हुए हैं.