Arvind Kejriwal ने की पंजाब मिशन की शुरूआत बोले-“हम राज्य के हर शख्स को नौकरी देंगे…”

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  ने अपने पंजाब मिशन की शुरूआत कर दी है. आज जालंधर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार बनने के बाद हम राज्य के हर शख्स को नौकरी देंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब का डंका पूरी दुनिया में बजता है.

टाउन हॉल में व्यापारियों और उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम पंजाब की बेरोजगारी को दूर करेंगे और इसके लिए मुझे यहां के व्यापारियों और उद्योगपतियों की मदद चाहिए.

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ”यहां हर इंडस्ट्री के पार्टनर मंत्री बन गए हैं. हम ये धंधा खत्म करेंगे.” उन्होंने कहा, ”अब निर्णय यहां के व्यापरी लें. सरकार आपके साथ पार्टनरशिप करेगी और लोगों को रोजगार देगी. सरकार जितना बढ़ावा छोटे व्यापारियों को देगी, उतना ही रोजगार बढ़ेगा.”

साल 2015 में भी जीरो थी और 2020 में भी जीरो थी. उन्होंने कहा, ”BJP हिन्दू-मुस्लिम करती रही. केजरीवाल जी अच्छे स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लिनिक और महिला सुरक्षा पर डेट रहे.”

Related Articles

Back to top button