लखीमपुर खीरी: किसानों की हत्या पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा कहा-“इस हत्या के पीछे एक षडयंत्र था”
लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के बाद कांग्रेस पूरी तरह से सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि इस हत्या के पीछे एक षडयंत्र था। मामले को लेकर राहुल व प्रियंका गांधी लखीमपुर का दौरा भी कर चुके हैं। अब कांग्रेस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का समय मांगा है। कांग्रेस नेतृत्व राष्ट्रपति से मिलकर लखीमपुर खीरी कांड से जुड़े तथ्यों को उनके सामने रखना चाहता है।
कांग्रेस का सात सदस्यीय दल राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा और लखीमपुर खीरी से जुड़े तथ्य उनके सामने रखेगा। प्रियंका गांधी, एके एंटोनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल व अधीर रंजन चौधरी शामिल रहेंगे।
लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को पुलिस ने आखिरकार शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। दो बार नोटिस भेजे जाने के बाद वह शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ था।