इटावा के बसरेहर में नेहरू युवा मंडल की तरफ से किया गया स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम
बसरेहर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बीना मै स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की शुरुआत की. इस योजना के तहत देश के पांच सौ शहरों में वेस्ट मैनेजमेंट को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया वहीं, पीने के पानी की सुविधा को बेहतर करने का काम किया जाएगा.
इस योजना को लॉन्च करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देशभर में शौचालयों का निर्माण कर, सफाई अभियान चलाकर देश ने स्वच्छ भारत मिशन का पहला चरण पूरा किया. अब हमारा लक्ष्य शहरों को कचरा मुक्त बनाना है, इसके साथ साथ अमृत मिशन भी इसके साथ काम करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश ने स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से जो हासिल किया, वह ये भरोसा देता है कि हर भारतवासी अपने कर्तव्यों के लिए संवेदनशील है. हमारे सफाईकर्मी सच्चे अर्थ में इस अभियान के महानायक हैं, कोरोना काल में भी उन्होंने अपना काम पूरा किया था
उन्होंने कहा कि सभी शहरों के मेयर, कमिश्नर और अन्य अफसर इस काम को मिशन के तौर पर कार्य करते नजर आए, जिसका सीधा फायदा ज़मीनी स्तर पर होगा. इस योजना के तहत अब लोग घरों में ही गीले और सूखे कचरे को अलग रख रहे हैं, दूसरे लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं. कोरोना काल में भले ही कुछ सुस्ती आई हो, लेकिन हर राज्य, जिला, शहर, गांव के प्रशासन इस योजना का कार्य स्वच्छता पूर्वक करवा रहे हैं
आपको बता दें कि स्वच्छ भारत अभियान-अर्बन 2.0, अमृत 2.0 के तहत देश के अलग-अलग शहरों में साफ पानी, वेस्ट मैनेजमेंट, कचरा मुक्त शहर समेत अन्य क्षेत्रों में निवेश किया जा रहा है. करीब 500 शहरों, 4000 कस्बों में इस तरह की सुविधा को आगे बढ़ाया जा रहा है, इसमें कई नई तकनीक का इस्तेमाल भी किया जाएगा.
इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र की मोहिनी कश्यप,अजीत सिंह,अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार,संजीव कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे