कन्नौज: समाधान दिवस पर नौ शिकायतों का हुआ निस्तारण
प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट
कन्नौज। आज प्रभारी जिलाधिकारी/ अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने तहसील सदर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व, चकबंदी, पुलिस आदि विभागों से सम्बंधित शिकायतें सुनी|
उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त अधिकारियों को स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन स्वयं अधिकारियों का उअपस्थित न होना उनकी कार्यनिष्ठा में शिथिलता का प्रतीक है, जिसमें शीघ्र सुधार आवश्यक हैं। उन्होंने आने वाली समस्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक सुनिश्चित किया जाये| उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकतानुसार उस दिन निस्तारित हो सकने वाली शिकायतों हेतु टीम बनाकर तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए जिससे समाधान दिवस की सार्थकता पूर्ण हो।
प्रभारी जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता ग्राम कटरी अमीनाबाद के हरिओम, गयाप्रसाद, मेवाराम, उमाशंकर, प्रमोद कुमार व अन्य 21 ग्रामीणों की संयुक्त रूप से उनकी भूमि पर कब्जा कर खेतों को जोते जाने की शिकायत पर उन्होंने ना0 तहसीलदार सर्वे को जांच कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतकर्ता विनोद कुमार पुत्र पुत्तू निवासी ताखेपूर्वा मौजा वैसावारी, गुरसहायगंज द्वारा चकरोड का निर्माण किये जाने की प्रार्थना पत्र पर तहसीलदार सदर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होंने आवास, चकबंदी, अवैध कब्जे हटाये जाने से संबंधित प्रकरणों, निर्माण कार्य में कमी, आदि संबंधित प्रकरणों के सम्बंध में शिकायतें सुनी व नियमानुसार संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 45, पुलिस 10, विकास 11, विद्युत 01, कृषि 04, पूर्ति 01, खनन 02 , चकबंदी 08, डूडा 04, नगर पालिका 01 एवं बैंक की 01 कुल 88 शिकायतें प्राप्त हुयीं तथा 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया |
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सुश्री विकल्प श्री, तहसीलदार सदर, ना0 तहसीलदार सदर सहित आदि अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।