चाै सुघर सिंह एकेडमी के स्वयं सेवको ने निकाली ‘हर घर तिरंगा रैली
*एन एस एस स्वयसेवको द्वारा रैली में प्रतिभाग * गोष्ठी भी आयोजित, नशा न करने की शपथ
Madhav SandeshAugust 13, 2024
फोटो :- रेली निकालने से पूर्व एकत्रित चौधरी सुघर सिंह एकेदमी के एन एस एस स्वयंसेवक और शिक्षक, निदेशक गण
____
जसवंतनगर(इटावा)। चौ० सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी जसवंतनगर में संचालित एन०एस०एस० इकाई ने मंगलवार को *”हर घर तिरंगा अभियान” के तहत एक रैली का आयोजन किया । रैली का शुभारंभ चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव व संस्थान के निदेशक डॉ० संदीप पाण्डेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
रैली के माध्यम से एन०एस०एस० स्वयंसेवकों ने जनमानस में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने का जोरदार प्रयास किया। सभी नागरिकों को अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हर भारतीय अपने घर पर तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाये। आने वाली पीढ़ियों के लिये प्रेरणा स्रोत बने।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख जसवंतनगर व चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने गोष्ठी की अध्यक्षता की। इस गोष्ठी में एन०एस०एस० स्वयंसेवकों को कभी नशा न करने के लिए एक शपथ भी दिलाई गयी।
गोष्ठी में संथान के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव, निदेशक डॉ संदीप पाण्डेय, कॉलेज प्राचार्य डॉ जितेन्द्र यादव, एन०एस०एस० कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, बी.एड विभागाध्यक्ष नितिन आनंद, बी एड सहायक आचार्य अटल बिहारी, ऋषिपाल सिंह, ब्रजेश पोरवाल, हिमांशी, रागिनी समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
_______
Madhav SandeshAugust 13, 2024