करने वाले 01 अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।* *कब्जे से 01मोबाइल(चोरी किया गया), 01 मोबाइल (घटना में प्रयुक्त), घटना में प्रयुक्त
*सराहनीय कार्य*
*इटावा पुलिस*
*प्रेस नोट- दिनांक 13.12.2023*
*युवक का मोबाइल चोरी कर UPI से रुपये ट्रांसफर करने वाले 01 अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।*
*कब्जे से 01मोबाइल(चोरी किया गया), 01 मोबाइल (घटना में प्रयुक्त), घटना में प्रयुक् मोटरसाइकिल किये गये बरामद ।*
*अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।*
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
वादी पिंटु पुत्र राजवीर सिंह ग्राम जवाहरपुर ने थाना सिविल लाइन पर सूचना दी कि दिनांक 10.12.2023 को मोटरसाइकिल से जसवंतनगर जाते समय संचेतना डिग्री कॉलेज के पास सर्विस रोड के पास मैने बाइक खडी की तभी मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरा मोबाइल चोरी कर तेजी से जसवंतनगर की तरफ भाग गये तथा मेरे मोबाइल फोन से UPI के माध्यम से 5000/- रुपये ट्रान्सफर कर लिये गये । सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 274/23 धारा 379 भादवि व धारा 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-*
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं चोरी/छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे आज दिनांक थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर 01 अभियुक्त रिजवान पुत्र जमील को ग्वालियर तिराहे के पास से समय 09.50 बजे गिरफ्तार किया गया ।
*पुलिस पूछताछः-*
गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम रिजवान पुत्र जमील बताया तथा जामा तलाशी लेने पर कब्जे दो मोबाइल बरामद किये गये ।
अभियुक्त से कडाई से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि रेडमी का मोबाइल मैंने दिनांक 10.12.2023 को इटावा जसवन्तनगर हाइवे सर्विस रोड संचेतना डिग्री कालेज के सामने से मोटर साइकिल सवार की जेब से निकाल लिया था तथा मैंने उसी मोबाइल में चल रहे फोनपे एप से अपने पेटीएम में 5000 रुपये ट्रांसफर कर लिये थे और रेडमी मोबाइल का सिम निकालकर फेंक दिया था ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
रिजवान पुत्र जमील निवासी मुफ्ती टोला मकसूदपुरा थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र करीब 19 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोगः-*
मु0अ0सं0 274/23 धारा 379/411 भादवि व धारा 66 आईटी एक्ट थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
*बरामदगीः-*
1. 01 मोबाइल रेडमी चोरी का व
2. 01 मोबाइल ओप्पो (घटना में प्रयुक्त )
3. 01 मोटर साईकिल यामाहा UP 75 AP 6365 *( घटना में प्रयुक्त )*
*पुलिस टीमः-* निरीक्षक श्री यशवंत सिंह प्रभारी थाना सिविल लाइन, उ0नि0 ललित कुमार, हे0का0 राहुल सिंह, का0 हतेश वर्मा, चालक का0 सुशील कुमार ।