मतदाता सूची चैक करने, वोट बढ़ाने का अभियान शुरू, पहले दिन सन्नाटे
* कहीं कहीं बीएलओ के बैठने का प्रबंध तक नहीं
Madhav SandeshNovember 4, 2023
फोटो:- एक मतदान केंद्र पर मौजूद बीएलओ मतदाता सूचियां साथ में
जसवंतनगर ( इटावा) आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर और बूथ दिवस के तहत शनिवार से पोलिंग बूथों पर मतदाता सूचियों का प्रदर्शन आरंभ हो गया। 5 नवंबर तथा इस माह के प्रत्येक शनिवार और रविवार को यह। कार्य होगा।
बीएलओ सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित करेंगे, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं,इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म के जरिए अनुरोध कर सकते हैं।
पहले दिन बहुत से बूथों पर बीएलओ के बैठने तक की व्यवस्था तक नहीं थी, इसलिए कई घंटों तक बीएलओ जमीन पर मतदाता सूचियां और अन्य कागजात रखे कार्य करते रहे। वैसे पहले दिन ज्यादातर बूथों पर बहुत कम संख्या में लोग मतदाता सूचियां चेक करने पहुंचे। हालांकि सेक्टर मजिस्ट्रेट बराबर मतदान केंद्र पर पहुंचकर व्यवस्थाएं चेक करते रहे।
बताया गया है कि यदि आपको नया वोट या वोटर कार्ड बनवाना है तो ये कागजात साथ लेकर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे, जिनमे दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो, राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी या आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी
या जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी। जिसमे 1 जनवरी 2024 तक उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए। घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी भी साथ लेकर जाना चाहिए।
देश के निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह कार्य शुरू किया गया है।पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे ।वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें।इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था, तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही, ऐसा नहीं है, जो अब नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं। यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है,तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर जुड़वा लें।
*वेदव्रत गुप्ता
_____
Madhav SandeshNovember 4, 2023