न्यू गुलाब बाड़ी के देवी पंडाल में दर्शनों के लिए जुट रही श्रद्धालुओं की भीड़
Madhav SandeshOctober 21, 2023
_____
फोटो :- न्यू गुलाब बाड़ी जसवंतनगर में बनाए गए देवी पंडाल में विराजित देवी मां
जसवंतनगर (इटावा)नगर के न्यूज गुलाब बाड़ी मोहल्ला में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रों के अवसर पर देवी भवानी माता रानी दुर्गा को विराजित करके पंडाल लगाया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में आकर श्रद्धालु देवी आराधना कर रहे हैं।
विराजित देवी के दर्शनों के लिए नगर भर से सुबह से ही लोग पंहुचने लगते है। इसके साथ ही देवी भजनों और लांगुरिया गूंजने लगती हैं। देवी भक्तों द्वारा सवेरे के समय आयोजित हवन में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है। देवी का नित्य प्रातः किया जाने वाला श्रंगार इतना आकर्षक होता है कि भीड़ के जयकारों से पूरा मोहल्ला गूंज उठता है। देवी की मूर्ति लगभग 6- 7 फीट ऊंची है इसे एक उच्च स्तर के कलाकार ने निर्माण किया है। देवी का चेहरा इतना भव्य बनाया है कि लोगों की निगाहें उस पर पड़ते ही लोग आकर्षित हो जाते हैं।
शाम के समय देवी भजन और कीर्तन महिलाओं की टोली द्वारा किया जाता है, जो देर रात तक चलता है। सभी आगंतुक श्रद्धालुओं को देवी की स्थापना कराने वाले सहयोगी देवी का प्रसाद वितरण करते हैं। भंडारा भी चलता है। पंडाल के निर्माण और देवी स्थापना में आसपास के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया है।
विशेष तौर से कमल गुप्ता आरा मशीन वाले, कपिल यादव ,दीपक यादव आर्शीवाद पैथोलॉजी, अंकुश चौधरी ,शिवम गुप्ता, कपिल शर्मा, अशोक शर्मा, गौरव शर्मा आदि ने देवी की स्थापना में अपना बढ़ चढ़कर सहयोग किया है ।
_____
Madhav SandeshOctober 21, 2023