आलमपुर नरिया पंचायत भवन निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप

*डीपीआरओ को पंचायत भवन में घटिया सामग्री  की दी गई जानकारी

 फोटो:- आलमपुर नरिया गांव में पंचायत भवन का निर्माण चलता हुआ
_____
जसवंतनगर(इटावा) विकासखंड जसवन्तनगर की ग्राम पंचायत आलमपुर नरिया में  पंचायत भवन के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप   ग्राम वासियों ने लगाया  है।
    पंचायत सचिव व प्रधान ने उक्त ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान व ग्राम पंचायत निलोई के पूर्व प्रधान के पुत्र को निर्माण कार्य करने का ठेका दिया है।जिन्होंने पंचायत भवन का निर्माण कार्य जब से शुरू किया है, तभी से घटिया ईंट ,सीमेंट व जमुना बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है। 
   ग्रामवासियों ने इटावा डीपीआरओ को फोन कर पंचायत भवन में घटिया सामग्री की  जानकारी दी गई। डीपीआर ने कह दिया कि हमारे पास टाइम नही है। एडीओ पंचायत को भेजेंगे। जांच करने के लिए लेकिन एडीओ पंचायत भी नहीं पहुंचे।
   ।ग्राम पंचायत वासियो ने पंचायत भवन में घटिया सामग्री को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो प्रचलित किया गया है।
आलमपुर नरिया में पं लगभग 15 लाख रुपये खर्च कर पंचायत भवन का निर्माण कर कराया जा रहा है। जिसमें पंचायत सचिव व प्रधान द्वारा अपने चहते उक्त ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान कोमल सिंह व निलोई पंचायत के पूर्व प्रधान के पुत्र पवन कुमार को ठेका दे दिया गया है। लोगों का कहना है कि अगर हम लोगों ने इन लोगों की घटिया सामग्री की शिकायत की, तो यह लोग हमारे साथ कुछ भी कर सकते हैं।  पंचायत भवन का निर्माण कार्य जब से शुरू हुआ है, उसी दिन से लगातार यह लोग घटिया ईट, नकली सीमेंट व जमुना बालू का इस्तेमाल कर रहे हैं यहां पर मानक के हिसाब से कार्य नहीं किया जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि वर्तमान प्रधान इंद्रेश कुमार दिवाकर ने अपने चहते पूर्व प्रधान कोमल सिंह व उनके मित्र के पुत्र को ठेका इसलिए दिया गया था क्योंकि पूर्व प्रधान ने पहले से ग्राम पंचायत में मौजूद पंचायत भवन का कोर्ट में मामला दर्ज कराया कोर्ट के निर्णय आने से पहले ही ग्राम पंचायत ने बनाना शुरू कर दिया नया पंचायत भवन अगर वर्तमान प्रधान पंचायत भवन का पूर्व प्रधान से कार्य न कराता तो पूर्व प्रधान इस पंचायत भवन के खिलाफ कोर्ट चला जाता और नया पंचायत भवन का निर्माण न हो पाता।
 फोटो:- आलमपुर नरिया गांव में पंचायत भवन का निर्माण चलता हुआ
_____

Related Articles

Back to top button