*

सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी से निष्कासन के बाद पूर्व विधायक इमरान मसूद के सियासी भविष्य की अटकलों का दौर खत्म होने जा रहा है। राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से हुई मुलाकात के बाद इमरान मसूद कल (आज) साथियों समेत कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर सकते है। यदि ऐसा होता है तो लोकसभा चुनाव में एक बार फिर रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

बता दे कि बसपा में हुई खटपट के बाद निष्कासित पूर्व विधायक इमरान मसूद के सियासी भविष्य को लेकर अटकलों का दौर शुरू हुआ था। इमरान मसूद अपनी पार्टी बनायेंगे, निर्दलीय चुनाव लडेंगे या

फिर किसी बडी सियासी पार्टी में शामिल होंगे इस पर लगातार सियासी गुणाभाग चल रहा था। इमरान मसूद ने अपने समर्थकों की बैठके बुलाकर अपने मंसूबे जाहिर कर दिये थे। पर सवाल यह था कि इमरान मसूद का अगला कदम क्या होगा? जनपद की सियासत में बुलंद सितारा रहे काजी परिवार को इमरान मसूद फिर एक मंच पर लेकर आये। पूरा परिवार साथ आया तो उनके समर्थकों में उत्साह दिखा। अपने भाषणों में लगातार कांग्रेस का जिक्र करने वाले

इमरान मसूद पर सभी लोगों की निगाहें टिकी है, क्योंकि लोकसभा चुनाव आने वाला है। ऐसे में इमरान मसूद द्वारा उठाये जाने वाले कदम का सभी को इंतजार है।

इमरान मसूद ने अपने जलसों में स्पष्ट किया था कि सियासत में किसी से नाराजगी नहीं रखी जाती और बड़े सियासी दलों से बात चल रही है। यदि बात नहीं बनी तो हमने निर्दलयी लडकर भी चुनाव जीता है। अपने जलसों में इमरान मसूद कांग्रेस के कसीदे गढ रहे थे। इसकी वजह यह कांग्रेस में शामिल हो सकते है।

बसपा से निष्कासन के बाद लगातार सियासी हलकों में लगाई जा रही थी अटकलें

थी कि जिस समय इमरान मसूद के सम्मेलन चल रहे थे उस समय इमरान मसूद की कांग्रेस में शामिल होने के लिये राहुल गांधी से बातचीत भी अंतिम दौर में थी ।

सियासी सूत्रों से पता चला है कि आज इमरान मसूद ने प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की। इस मुलाकात में इमरान मसूद को कांग्रेस में शामिल होने की हरी झंडी मिली है। जिससे माना जा रहा है कि इमरान मसूद कल (आज) अपने साथियों के साथ

Related Articles

Back to top button