पालिका अध्यक्ष ज्योति ने कपड़ांे थैले वितरित किये

इटावा। लायंस क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलिथिन हटाओ अभियान को सार्थक करने हेतु कपड़े के थैलों का वितरण 11 सितंबर को नगर पालिका गेट पर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता को बुके भेंट कर किया। उन्होंने सभी को कपड़े के थैले बांटे और जनमानस से अनुरोध किया कि आप बाजार आते समय थैला साथ लाएं और पॉलिथिन का उपयोग न करे जो कि पर्यावरण को दूषित कर रही है। उन्होंने लायंस क्लब को पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष व स्वच्छता अभियान के ब्रांड ऐबेसडर आलोक दीक्षित, लायन्स इंटरनेशनल मंडल 321 सी 2 के मंडलीय जीएमटी समन्वयक लायन अतुल भार्गव, जोन चेयरपर्सन लायन रविकांत अग्रवाल, मंडल पीआरओ लायन सुरेश अरोड़ा, लायन संतोष चौधरी, लायन अरुण वर्मा, लायन राजेश अग्रवाल, लायन मोहित मित्तल, लायन ज्ञान अग्रवाल, लायन धीरज जैन, लायन शैलेश पाठक, लायन निमित अग्रवाल,तथा व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश वर्मा, कामिल कुरैशी, सीमा श्रीवास्तव,जैनुल आबदीन, सभासद शरद बाजपेयी, कुलदीप शर्मा, धीरेंद्र यादव आदि ने विशेष सहयोग किया। अंत में अध्यक्ष लायन डॉ. डीके दुबे ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Related Articles

Back to top button