डीपीएस की प्रधानाचार्या भावना सिंह मॉरीशस में शिक्षक सम्मान से सम्मानित*

*

*शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए मॉरीशस के राष्ट्रपति और उपप्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित*

दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा की प्रधानाचार्या श्रीमती भावना सिंह को शिक्षक सम्मान एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड से मॉरीशस में सम्मानित किया गया। उक्त अवार्ड उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए मॉरीशस में विश्व हिंदी सचिवालय के भव्य हॉल में इंटेलीजेंट माइंड ट्रस्ट संस्था द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में रिपब्लिक ऑफ मॉरीशस के राष्ट्रपति महामहिम पृथ्वीराजसिंह रुपुन और माननीय श्रीमती लीला देवी दुकुन लुछूमुन उप प्रधानमंत्री एवम मिनिस्टर ऑफ एजुकेशन टेरिटरी एजुकेशन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी मॉरीशस के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। इस अवसर पर इंटेलीजेंट माइंड ट्रस्ट के ट्रस्टी राजेश बजाज एवम श्रीमती पूजा बजाज भी उपस्थित रही। इस अवसर पर उनके साथ जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर और बिहार में सुपर थर्टी के संस्थापक और शिक्षाविद आनंद कुमार भी सम्मानित किये गये I एसएमजीआई और दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ विवेक यादव, सीबीएसई के कोर्डिनेटर और संत विवेकानन्द सी.से.पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.आनंद, एसएमजीआई के डायरेक्टर उमाशंकर शर्मा सहित जनपद इटावा के शिक्षा जगत से जुड़े विभिन्न विद्वानों एवं मनीषियों ने प्रिंसिपल भावना सिंह को उनकी इस उपलब्धि पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की है।

Related Articles

Back to top button