इटावा! उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा नें सूखे की स्तिथि को देखते हुये प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से व्यापारियों एंव उघोगों के वाणिज्यिक कनैक्शनों पर एक मुश्त समाधान योजना लागू करनें की मांग की है। उन्होंने कहा कि औसत से कम बर्षा होनें से किसानों के साथ साथ उघोग एंव व्यापार पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। एक मुश्त समाधान योजना लागू होनें से बिजली के बिलों की ब्याज माफी एंव एक वर्ष की समान किश्तों में भुगतान की सुविधा लागू की जाये जिससे व्यापारीयों एंव उघोगों को राहत मिल सके। एक मुश्त समाधान योजना लागू करनें की मांग करनें वालों में जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित समेत संगठन के समस्त पदाधिकारी शामिल रहे।