राखी पर हम सब अपनी एक कमजोरी परमात्मा को अर्पित करेंगे-बी.के.नीलम*

*राखी पर हम सब अपनी एक कमजोरी परमात्मा को अर्पित करेंगे-बी.के.नीलम

*इटावा।ब्रह्माकुमारीज की सिविल लाइन शाखा पर रक्षाबंधन का त्यौहार प्रेम और उल्लास पूर्वक मनाया गया।*

*रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए केंद्र प्रभारी नीलम बहन ने बताया कि एक पिता परमात्मा की हम सब संतान आत्मिक नाते से भाई-भाई हैं।इस अनुभूति से आत्मिक दृष्टि बनती है और आत्मा अनेक दुखदाई बंधनो से मुक्त होकर सच्ची स्वतंत्रता पाती है।राखी अपने आप से दृढ़ प्रतिज्ञा है कि हम अपने मन वचन कर्म से कभी किसी को दुख नहीं देंगे और स्वयं भी गुण संपन्न बनकर स्वर्णिम भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देंगे।सभा में उपस्थित सभी नियमित विद्यार्थियों को मुख्यालय माउंट आबू से आई राखी बांध कर मुंह मीठा करवाया गया।*

*जिला कारागार अधीक्षक भ्राता रामधनी के आग्रह पर जिला कारागार इटावा तथा महोला सेंट्रल जेल में भी स्टाफ और बंदी भाई बहनों को राखी बांधकर बीके नीलम बहन ने सभी से प्रतिज्ञा कराई कि राखी पर हम कम से कम अपनी एक कमजोरी परमात्मा को अर्पित करेंगे और दोबारा जीवन भर उस बुराई को कभी नहीं दोहराएंगे।*

*बीके प्रीति बहन ने सभी को तिलक लगाकर मिष्ठान वितरित किए।उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थिति होने पर भी परमात्मा का हाथ और साथ हम कभी ना छोड़े और सदा श्रेष्ठ कर्म ही करें ताकि हमारे कारण किसीको कष्ट न हो।*

*कार्यक्रम संपन्न करवाने में जिला जेलर एवं जेल स्टाफ ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।*

Related Articles

Back to top button