इटावा!
*मरीजो की सेहत से किया जा रहा खिलवाड़*
*मरीज को दिए जाने वाले खाने में हो रहा घोटाला*
*डॉ भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय में संचालित कैंटीन के खाने की क्वालिटी बहुत ही खराब*
*8 दिन से महिला बार्ड में भर्ती गुड़िया ने बताया कि खाने की क्वालिटी बिल्कुल खराब है दाल सब्जियों जो दी जाती है उनमे ना मसाले हैं और ना ही तेल*
*खाना खाया भी नहीं जाता है और जो रोटियां मरीजों को दी जा रही है वह भी जली हुई होती है खाना खाने का मन तक नहीं करता है*
*और सब्जी के नाम पर पानी और हल्दी है नमक और मसाले तो सब्जी से गायब ही हैं*
*वही पौष्टिक आहार दलिया की बात जाए की जाये तो ऊंट के मुंह में जीरा*
*महिला ने बताया कि जो दलिया दिया जाता है वह भी पानी जैसा दिया जाता है दलिया से मिठास गायब है*
*वही बात की जाए प्रत्येक मरीज को दिए जाने वाले दूध की तो दूध के नाम पर परोसा जा रहा पानी*
*मरीज को दिये जाने वाले फल भी थर्ड क्वालिटी के दिए जा रहे हैं*
*बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि डॉ भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय में संचालित कैंटीन में दो कौड़ी का खाना मरीजों को क्यों दिया जा रहा है*
*खाने की क्वालिटी को लेकर जब सीएमएस से बात की गई तो बह बचते नजर आए*
*उन्होंने कहा कि आप लोगों द्वारा मामला मेरे संज्ञान में आया है इस पर जांच पड़ताल की जाएगी और खाने की क्वालिटी में सुधार किया जाएगा*