प्राइमरी हेडमास्टर के अपहरण की घटना का पर्दाफाश,अभियुक्त गिरफ्तार

*इको गाड़ी और फिरौती राशि बरामद *जसवंतनगर पुलिस की बड़ी सफलता

फोटो:- पकड़ा गया बदमाश पुलिस चंगुल में, घटना में प्रयोग की गई ईको गाड़ी तथा हेड मास्टर फाइल फोटो

_______

  जसवंतनगर(इटावा)। प्राथमिक विद्यालय,उतरई के प्रधानाध्यापक को मंगलवार कोअगवा कर उसके परिजनों से 50 हजार रुपए की फिरौती की वसूली कर जसवन्तनगर इलाके में सनसनी फैलाने वाली घटना का जसवंत नगर पुलिस ने तीसरे दिन ही पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को धर पकड़ने में कामयाबी प्राप्त की है।

   
पकड़े अभियुक्त से फिरौती की राशि के10 हजार 200 रुपए, घटना में प्रयुक्त इको गाड़ी भी पुलिस ने बरामद की है।
 घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा तथा दो कारतूस और एक मोबाइल फोन भी अभियुक्त से हासिल हुये हैं।  इसी अलावा उन अन्य सहयोगी अभियुक्तों का भी पता चला है, जो उसके साथ घटना में शामिल थे, जिनके यहां भी धर पकड़ के लिए पुलिस जुट गई है।

   
ज्ञातव्य है कि 22 अगस्त, मंगलवार को दोपहर में डेढ़ बजे के करीब प्राथमिक विद्यालय उतरई के प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार उर्फ मधुर स्कूल की छुट्टी कर जब बैठक में भाग लेने संकुल की ओर रवाना हुए थे, तो रास्ते में उनको इको सवार बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर अगवा कर लिया था।
    बाद में अगवा प्रधानाध्यापक को 6 घंटे तक गाड़ी में बांधकर घुमाने के बाद और उनसे फोन करवाकर  उनकी पत्नी से उनके लुधपुरा जसवंत नगर स्थित मकान से 50 हजार रुपयों की राशि फिरौती के रूप में वसूले थे। प्रधानाध्यापक को अचेतावस्था में कचौरा रोड पर एक गड्ढे में फेंक गये थे।
      जसवंतनगर इलाके में कई वर्षों बाद घटी इस तरह की अपहरण की घटना को लेकर पुलिस मोहकमा सन्न रह गया था।
 पुलिस महानिदेशक, आईजी, डीआईजी से लेकर  इटावा के पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा ने इस घटना को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर अतुल प्रधान के नेतृत्व में किया था।
     शुक्रवार रात थाना प्रभारी जसवंतनगर मुकेश कुमार सोलंकी, उप निरीक्षक हेमंत सोलंकी, हेड कांस्टेबल बेलाल अहमद और कांस्टेबल हिमांशु शुक्ला रात्रि ग्रस्त पर थे,तभी उन्हें सूचना मिली कि नेशनल हाईवे से धनुआ गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर एक इको में सवार बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए रास्ते में खड़े हुए हैं।
    इस सूचना पर तुरंत ही पुलिस की इस टीम ने  मौके पर पहुंचकर इको गाड़ी की घेराबंदी कर दी। इससे बदमाशों में भगदड़ मच गई। कुछ बदमाश फरार होने में कामयाब रहे, जबकि पुलिस ने एक बदमाश अंशुल पुत्र रणधीर बाबू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम निलोई, थाना जसवंत नगर को घर दबोचा। जिसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, नगद10 हजार 200 रुपए तथा एक मोबाइल फोन बराबद हुआ। 
   पकड़े गए अभियुक्त अंशुल ने कबूल किया कि 22 अगस्त को उसने ही अपने साथियों के संग पुरानी रंजिश के चलते प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार मधुर का अपहरण किया था और  उसके घर से उसकी पत्नी से फिरौती के 50 हजार रुपए वसूले थे। उन रुपयों में से उसके हिस्से में आए हुए रुपए ही उससे बरामद हुए हैं।
  बरामद हुई इको गाड़ी को ही घटना में प्रयोग किए जाने की अंशुल ने कबूल की है। पुलिस ने गाड़ी को सीज करते हुए अभियुक्त को अपहरण, फिरौती, अवैध शस्त्र  आदि धाराओं में जेल भेजा है। 
वरिष्ठ पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा ने घटना का पर्दाफाश करने वाली जसवंत नगर थाना पुलिस टीम को बधाई दी है।
*वेदव्रत गुप्ता
___
__

Related Articles

Back to top button