अजीतमल कोतवाली स्टॉफ ने किया सामूहिक फाइलेरिया दवा सेवन

अजीतमल कोतवाली स्टॉफ ने किया सामूहिक फाइलेरिया दवा सेव

स्वास्थ्य विभाग की टीम के सामने किया फाइलेरिया रोग से बचाव की दवा का सेवन

दीपक अवस्थी

औरैया 26 अगस्त 2023

अजीतमल औरैया।जिले में 10 से 28 अगस्त तक फाइलेरिया से बचाव की दवा के सेवन का कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अजीतमल कोतवाली पहुँच कर वहां के स्टॉफ के 42 सदस्यों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई । सुनील गुप्ता डीएमसी पीसीआई संस्था के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी गिरेंद्र सिंह एवम बीसीपीएम जितेंद्र सिंह के द्वारा डीए की उपस्थिति में कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान जी की अध्यक्षता में कोतवाली में उपस्थित समस्त स्टॉफ को फाइलेरिया रोग की गंभीरता के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तो सभी ने पूरे उत्साह के साथ दवा का सेवन किया ।

पीसीआई संस्था के जिला प्रतिनिधि सुनील गुप्ता ने बताया कि आशा, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम घर- घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरिया से बचाव की दवा खिला रही है। इस दवा का सेवन दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को करना है। केवल गर्भवती और अति गंभीर बीमार लोग इस दवा का सेवन नहीं करेंगे। अभियान के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच रही है और समूह में लोगों को दवा का सेवन करवा रही है।
उन्होंने बताया कि यह दवा सुरक्षित है और इससे कोई दिक्कत नहीं होती है।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री गिरेंद्र सिंह ने बताया कि दवा का सेवन करवाने के साथ साथ बीमारी की गंभीरता के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है।

उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि दवा खाने के बाद कुछ लोगों को जी मिचलाना, चक्कर आना या उल्टी जैसे लक्षण आएं तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने के कारण हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं जिससे इस तरह की प्रतिक्रिया हो सकती है जो कुछ देर में स्वतः ठीक हो जाती है। इसके साथ ही कहा की फाइलेरिया से संक्रमित होने के बाद रोगी का पूरा जीवन दर्द और कठिनाई से बीतता है। इससे जुड़ी दिव्यांगता के कारण लोगों को अक्सर सामाजिक उपेक्षा का भी सामना करना पड़ता है। बीमारी से प्रभावित व्यक्ति की कार्यक्षमता भी कम हो जाती है, जिससे व्यक्ति की आजीविका और आर्थिक उन्नति दोनों प्रभावित होती है। लगातार पांच साल तक साल में एक बार यदि दवा का सेवन कर लेते हैं तो इस बीमारी से सुरक्षित बन सकते हैं । स्टॉफ में मोहित सिंह, प्रेम कुमार, अनूप मौर्या,मोहित कुमार, आशीष कुमार, लालू प्रसाद मौर्या आदि मौजूद रहे !

Related Articles

Back to top button