बकेवर इटावा।

*संयोजक ज्वाला प्रसाद कठेरिया के नेतृत्व में बुधवार को देर शाम भोले बाबा सेवा समिति के सदस्यों ने विशाल शंकर बारात में नगर भ्रमण दौरान हजारों* शिव बाराती शामिल हुये।,,,

 

शिव बारात का शुभारम्भ नेशनल हाईवे स्थित वनखंडेश्वर महादेव मंदिर पर *मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष इटावा अंशुल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र दोहरे ने रथ पर सवार भगवान शंकर की तिलक लगाकर आरती उतारी।* तत्पश्चात शिव बारात का प्रारंभ हुआ। जिसमें *मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों का समिति के अध्यक्ष अन्नू चौहान प्रदीप पीके, अनूप शर्मा एडवोकेट,अनिल कठेरिया, मनीष कठेरिया,महावीर कठेरिया* सहित अन्य लोगों ने फूलमाला पहना पगङी पहनाकर स्वागत किया।,,,

 

विशाल शंकर बारात दर्जनों झांकियां ( *मां कालिका, माता दुर्गा, भगवान शंकर,माता पार्वती, श्री कृष्ण,राधा रानी, पर्वत पर्वत ले जाते बजरंगबली, अघोरी समूह, भूतों की टोली, नाग नागिन, खाटू श्याम की पालकी, शेष सैय्या पर लेटे लक्ष्मीनारायण भगवान की झांकियां) शामिल रहीं। विशाल शिव बारात भरथना रोड से होते हुये इटावा रोड गोपाल मंदिर तक पहुंचने के बाद औरैया रोड पर जामा मस्जिद के समीप *समाजसेवी ललयीं यादव,बल्ले खान,मोती बाई, हीरा बाई, कल्लू खान, इदरीश मेडीकल वाले,गुलजार अहमद, सहित अन्य लोगों ने संयोजक ज्वाला प्रसाद कठेरिया व समिति के सदस्यों के अलावा झांकियों के कलाकारों का शील्ड देकर फूलमाला पहनाकर पुष्पवर्षा करके स्वागत कर* सम्मानित किया गया। वहीं *औरैया रोड स्थित श्यामा टेंट हाउस के समीप समाजसेवी ओमप्रकाश दुबे, आनंद त्रिपाठी, मिथुन भोजवाल, निखिल पाल, भानु यादव, सुखवीर यादव, बलवीर यादव,सम्राट शुक्ला,बुर्रे यादव, कल्लू यादव विशाल शिव बारात में* भारी संख्या में शामिल शिव भक्तों को हलवा व शरबत का ग्रहण कराया गया।

 

वहीं विशाल शंकर बारात में शामिल नगर भ्रमण दौरान *दर्जनों झांकियां में बजरंगबली, नाग नागिन की झांकी प्रमुख रूप से आकर्षण का केंद्र बनी रही।* वहीं विशाल शंकर बारात के प्रारंभ से समापन तक के दौरान *क्षेत्राधिकारी भरथना विवेक जावला के निर्देशन में थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा कस्बा इंचार्ज बृजेश सिंह गौर,अनुज बालियान,देवीचरन साहू सहित भारी पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहा।,,,*

 

*आयोजक अन्नू चौहान ने कड़ी सुरक्षा के बीच निकली विशाल शंकर बारात में शामिल हुए भारी संख्या में शिव भक्त तथा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल का सफलता पूर्वक विशाल शंकर बारात का समापन होने पर आभार व्यक्त किया।,,,,*

Related Articles

Back to top button