*के के कालेज में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की पर्यटन एवम सांस्कृतिक विभाग की टीम ने किया कार्यक्रम*

*के के कालेज में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की पर्यटन एवम सांस्कृतिक विभाग की टीम ने किया कार्यक्रम
*के.के. कालेज, इटावा में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश!एवम हर घर तिरंगा अभियान के तहत काकोरी जनपद लखनऊ से प्रारंभ होकर आज एलईडी से सुसज्जित बसों द्वारा म्यूजिकल बैंड,लेसर शो,फ्लैग,सेल्फी प्वाइंट आदि कार्यक्रम संपन्न कराने हेतु उत्तर प्रदेश संस्कृति एवम पर्यटन विभाग की टीम
ने अपरान्ह कालेज परिसर में पहुंच कर देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में लखनऊ से आई टीम का आभार व्यक्त करते हुए प्राचार्य के.के. कालेज प्रो. महेन्द्र सिंह ने कहा कि हमको यह याद रखने की आवश्यकता है कि हमको कितने कठिन परिश्रम ,त्याग,बलिदान से देश की आजादी प्राप्त हुई। हम उन अमर शहीदों व वीर सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने देश को स्वाधीन कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। हमको अपनी आने वाली पीढ़ी, देश के कर्णधारों विशेष रूप से छात्र ,छात्राओं ,नौनिहालों के मन मस्तिस्क में देश प्रेम की अलख जगाए रखना है*

Related Articles

Back to top button