यूपीडा किसानो से फिर 250 हैक्टेयर जमीन खरीदेगा- ओएसडी ऊसराहार, इटावा
ऊसराहार, इटावा! बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर लैडबैंक बनाने के लिए यूपीडा किसानो से फिर 250 हैक्टेयर जमीन खरीदेगा यूपीडा के ओएसडी ने ताखा के कुदरैल और ककराही सहित चार जगहो पर जमीन को देखा है।
शुक्रवार को यूपीडा के ओएसडी सियाराम ने उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर लैडबैंक बनाने के लिए कई स्थानो पर जमीन को देखा सबसे महत्वपूर्ण जगह तो ताखा के कुदरैल मे माना जा रही है जंहा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और आगरा लखनऊ एक्स्प्रेस वे का संगम होता है इस जगह के आसपास लैडबैंक बनने से उद्यमी को दोनो एक्स्प्रेस पर आवागमन के लिए सबसे सीधा रास्ता उपलब्ध होगा ओएसडी सियाराम को भी ताखा मे कुदरैल के आसपास जगह तो सही लगी लेकिन ताखा मे कोई कट न होने की समस्या आडे आ गई ओएसडी ने कहा कुदरैल मे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर चढने उतरने के लिए कोई कट नही है इसलिए उद्दमियो के वाहन को चढने उतरने के लिए समस्या होगी ओएसडी ने दूसरी जगह बुंदेलखंड एक्सप्रेस के किलोमीटर 280 ककराही के पास इटावा बिधूना मार्ग पर बने कट के आसपास भी देखी है लेकिन यहा आसपास जगह उन्हे काफी निचले हिस्से मे समझ आई है उन्हे लग रहा है वारिश के दौरान पानी भर सकता है विकल्प के रूप मे ओएसडी ने तीसरी जगह आगरा लखनऊ एक्स्प्रेस वे के किलोमीटर 108 टिमरूआ के समीप बने फूड प्लाजा के आसपास भी देखी है एक दो स्थान उन्होंने औरैया एंव जालौन मे भी देखे है ओएसडी सियाराम के साथ एसडीएम ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय इटावा एंव औरया के जीएम जीआईसी व नायब तहसीलदार सूरज प्रताप सिंह व लेखपाल एंव भरथना तहसील के नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे।