*विश्वास का “आपराधिक हनन” करने वाले 01 अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ,*
*कब्जे से विश्वास का “आपराधिक हनन” किये गये 120 गत्ता CNC बिस्किट्स व 9000/- रुपये किये गये बराम ।*
*अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बकेवर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।*
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 02.04.2023 को वादी नवीन अग्रवाल पुत्र बी0पी0 अग्रवाल द्वारा थाना बकेवर पर उसकी कम्पनी सूर्या फूड एण्ड एग्रो लि0 द्वारा निर्मित प्रिया गोल्ड CNC विस्किट्स को वितरक के माध्यम से चन्दौसी (मुरादाबाद) भेजे गये माल को उचित स्थान पर न पहुंचाकर रास्ते में गायब करने के संबंध में सूचना दी गयी । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 139/2023 धारा 406 भादवि पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी का संक्षिप्त विवरणः-*
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 08/09.08.2023 की रात्रि को थाना बकेवर पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी तभी आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि सूर्या फूड एण्ड एग्रो लि0 के बिस्किट्स को बेईमानी से दुरूपयोग करने वाला 01 अभियुक्त अपनी दुकान अटासू थाना अजीतमल औरेया में रखे हुए है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को उसकी दुकान अटसू थाना अजीतमल औरैया से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 9000/- रुपये व उसकी दुकान से बेइमानी से उपयोग किये जाने वाले 120 गत्ता प्रिया गोल्ड सीएनसी बिस्किट्स बरामद किये गये ।
*पुलिस पूछताछः-*
पकडे गये व्यक्ति से पुलिस टीम द्वारा बरामद सामान के संबंध में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि उसके साथी अशोक कुमार द्वारा उसको 01 डीसीएम में भरे इन बिस्किट्स को सेल करने के लिये दिया गया था जिसमें से उन दोनों द्वारा मिलकर 816 गत्ता बिस्किट्स को बेच दिया गया है ।
उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बकेवर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 139/2023 धारा 406 भादवि में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है ।
*नोटः- उक्त अभियोग में 02 अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये है जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरन्तर प्रयासरत है ।*
*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0सं0 139/2023 धारा 406,411 भादवि थाना बकेवर जनपद इटावा ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. शिवदीप कुशवाहा उर्फ टिंकु पुत्र रामदास निवासी मोहल्ला श्रीनगर अटसू थाना अजीतमल औरेया।
*आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 87/2019 धारा 323/427/504 IPC थाना अजीतमल जनपद औरेया
2. मु0अ0सं0 144/18 धारा 279/304A/338 IPC थाना दिबियापुर जनपद औरेया
3. मु0अ0सं0 139/2023 धारा 406,411 भादवि थाना बकेवर जनपद इटावा ।
*बरादमगीः-*
01. 120 गत्ता प्रिया गोल्ड सीएनसी बिस्किट्स
02. 9000/- रुपये (नकदी)
*पुलिस टीमः-* निरीक्षक रणबहादुर सिंह प्रभारी थाना बकेवर, उ0नि0 राजकुमार, का0 अंकित चौधरी, का0 अवनीश कुमार, का0 राधवेन्द्र सिंह, का0 रवि गुप्ता ।
*विश्वास का “आपराधिक हनन” करने वाले 01 अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ,*
*कब्जे से विश्वास का “आपराधिक हनन” किये गये 120 गत्ता CNC बिस्किट्स व 9000/- रुपये किये गये बरामद ।*
*अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बकेवर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।*
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 02.04.2023 को वादी नवीन अग्रवाल पुत्र बी0पी0 अग्रवाल द्वारा थाना बकेवर पर उसकी कम्पनी सूर्या फूड एण्ड एग्रो लि0 द्वारा निर्मित प्रिया गोल्ड CNC विस्किट्स को वितरक के माध्यम से चन्दौसी (मुरादाबाद) भेजे गये माल को उचित स्थान पर न पहुंचाकर रास्ते में गायब करने के संबंध में सूचना दी गयी । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 139/2023 धारा 406 भादवि पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी का संक्षिप्त विवरणः-*
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 08/09.08.2023 की रात्रि को थाना बकेवर पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी तभी आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि सूर्या फूड एण्ड एग्रो लि0 के बिस्किट्स को बेईमानी से दुरूपयोग करने वाला 01 अभियुक्त अपनी दुकान अटासू थाना अजीतमल औरेया में रखे हुए है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को उसकी दुकान अटसू थाना अजीतमल औरैया से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 9000/- रुपये व उसकी दुकान से बेइमानी से उपयोग किये जाने वाले 120 गत्ता प्रिया गोल्ड सीएनसी बिस्किट्स बरामद किये गये ।
*पुलिस पूछताछः-*