एक्सप्रेसवे पर गौवंश से भरे दो तस्कर गिरफ्तार
ऊसराहार, इटावा। गौकसी के लिए आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गौवंसी से भरे कंटेनर ट्रक को पकडे जाने के बाद पुलिस ने अंतर्जनपदीय तस्करों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कर दो तस्करों को जेल भेज दिया है पुलिस अब गौतस्कर सरगना आविद की तलाश में जुटी हुई है।
मंगलवार को आगरा लखनऊ एक्स्प्रेस वे पर बैरियर तोड़कर गावंसी लेकर भाग रहे कंटेनर ट्रक को ऊसराहार थाना क्षेत्र मे यूपीडा एंव एक्स्प्रेस वे के चौकी पुलिस ने तत्परता से पकड लिया था पूरे मामले में बुधवार को एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया ट्रक को गौतस्करो को सौरिख से इटावा की ओर आते हुए पुलिस ने आगरा लखनऊ एक्स्प्रेस वे पर ऊसराहार क्षेत्र में पकड लिया ट्रक को चालक भगाने का पूरा प्रयास कर रहा था उसने एक्स्प्रेस वे पर कई किलोमीटर तक ट्रक को भगाया लेकिन ऊसराहार पुलिस ने सजगता के साथ उसे पकड लिया ट्रक के कंटेनर मे 34 गौवंश भरे हुए थे दो गौवंश म्रत मिले हैं 32 गौवंशो मे 10 गाय है 22 सांड है सभी को सुरक्षित गौशाला मे छोडा गया है पकडे गए चालक परिचालक काफी शातिर है जो गौवंसी को अलग अलग जगहों पर ले जाकर गौतस्करी करते है और लाभ कमाते हैं उन्होंने बताया उनका सरगना उन्हे फोन पर पूरी लोकेशन देता है उसके अनुसार वह चलते हैं वह ट्रक को भगा ले जाता लेकिन आगरा लखनऊ एक्स्प्रेस वे के किलोमीटर 124 पर पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह एक्स्प्रेस वे के चौकी आशीष कुमार, उ0नि0 गीतम सिंह, का. कपिल चौहान, का0 योगेश कुमार, का0 सत्यप्रकाश, का0 सुधीर कुमार, का0 चालक बलराम सिंह ने अन्य साथियो के साथ रास्ता जाम कर रखा था इसलिए भागने का मौका नही मिला थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया पकडे गए गौतस्कर दिलशाद अहमद पुत्र मोहम्मद सादिक निवासी ग्राम कोखराज थाना कोखराज जिला कौशाम्बी।मोहम्मद सैफ पुत्र मो0 फिरदौस निवासी ग्राम कोखराज थाना कोखराज जिला कौशाम्बी को गौबध अधिनियम के तहत जेल भेजा गया है इनके सरगना ट्रक मालिक एवं गौतस्कर आबिद पुत्र अबू सलेम निवासी महमदपुर थाना कोखराज जिला कौशम्बी का नाम प्रकाश में आया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है पूरे मामले में अभी और भी लोगो के नाम सामने आने की संभावना है बारीकी से जांच की जा रही है