ऊसराहार, इटावा। गांगसी रजवाह पर सरसईनावर मे पांच दिन मे तीन बार खंदी कटने से किसानो की दो हजार बीघा धान की फसल डूब रही है किसानो की सूचना के बाद भी सिचाई विभाग ने मौके पर जाकर खंदी को नही पाटा है किसान बार बार खंदी पाटते है और वह पानी के तेज वहाव के साथ फिर कट जाती है।

इन दिनो ताखा क्षेत्र से गुजरे दो रजवाह ओवरफ्लो चल रहे हैं आए दिन जगह जगह खंदी कट रही है ताखा मे सरसईनावर गांव के समीप हटीला नाले से गुजरे गांगसी रजवाह मे पांच दिन के अंदर तीन बार खंदी कट गई किसानो ने पहले सिचाई विभाग को फोन कर सूचना दी लेकिन कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर नही पहुचा किसानो ने बताया बार बार फोन करने पर सिचाई विभाग के अधिकारी बजट का रोना रोने लगे और मौके पर नही आए डूबते खेतो को देख चार पांच गांव के किसानो ने एकजुट होकर खंदी को पाटा लेकिन वह रात मे फिर कट गई मंगलवार को किसानो ने फिर खंदी पाटी तो मंगलवार की रात मे उसी जगह खंदी फिर कट गई रजबाह का पानी रूरिया हटीला नगला जलाल सरसईनावर सरैया गावं के किसानो के खेतो मे भर गया इनमे कुछ गांव तो रजवाह से काफी दूर है लेकिन गांव निचले हिस्से मे होने के कारण पानी सीधा खेतो मे पहुच रहा है

किसानो ने बताया अधिकारी मौके पर आते नही है किसान तेज बेग से बह रहे बंबे को कितनी देर के लिए बांध सकता है लोगो ने बताया वह पेडो की डालियों को डालकर मिट्टी से खंदी पाटते है लेकिन रात मे फिर कट जाती है जबतक जानकारी होती है तबतक पानी किसानो के खेतो मे पहुच जाता है किसानो ने बताया यह पचार क्षेत्र है सबसे ज्यादा धान की पैदावार होती है लेकिन इस समय दो हजार बीघा से अधिक खेतो मे खडी धान की फसल डूब रही है उन्होंने जिलाधिकारी से खंदी पटवाने की मांग की है ग्राम प्रधान सरसईनावर गंगाराम बाल्मीकि ने बताया इस समय बंबे मे पानी ओवरफ्लो है इसलिए चंद्रपुरा गांव के पास रजबाह के किलोमीटर 37 एंव सरसईनावर के समीप किलोमीटर 42.25 पर सबसे ज्यादा कटान हो रहा है इनके अलावा सरसईनावर से रूरिया जाने वाले मायनर पर भी कटान होने से किसानो की फसले डूब रही है इस संबध मे उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया वह सिचाई विभाग के अधिकारियों से बात कर मौके पर खंदी पाटने के लिए बात कर रहे हैं यदि सिचाई विभाग के पास बजट नही है तो उच्च अधिकारियो को अवगत कराए किसानो की फसलों को नही डूबने दिया है।

Related Articles

Back to top button