पुष्टाहार गरीबों तक न पहुंचने का आरोप

 

इटावा। सरकारी योजनाओं में पलीता लगा रही आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों, बाल विकास विभाग की ओर से वितरित होने वाले पुष्टाहार गरीबों तक न पहुंचने का आरोप। गाड़ीपुरा वार्ड नंबर 17 में जनाना अस्पताल आंगनबाड़ी केंद्र और गाड़ीपुरा आंगनबाड़ी केंद्र पर गरीब बच्चों के परिजनों को बाल पुष्टाहार वितरित नही किया जा रहा। वार्ड की दर्जनों महिलाओं ने सभासद से मामले की शिकायत की। दर्जनों महिलाओं ने आगनबाड़ी कार्यकर्तियों पर सरकार की योजना में घोटाले का आरोप लगाया। पिछले तीन माह से पात्र बच्चों को पुष्टाहार से किया जा रहा वांछित। केंद्र पर पुष्टाहार देने के नाम पर 20 से 50 रुपए तक की मांग करने का भी आरोप। सभासद प्रतिनिधि हाशिम कुरैशी ने अधिकारियों से पूरे मामले की शिकायत की बात कही। 5 वर्ष तक के बच्चों को बाल पुष्टाहार के तहत दलिया, रिफाइंड, दाल देने की योजना सरकार की ओर से चलाई जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button