नावालिग युवक ने घर में फांसी लगाकर जांन गंवाई

भरथना, इटावा। कस्बा के मुहल्ला गिरधारीपुरा निवासी अजय कुमार यादव का बड़ा बेटा अभय प्रताप उर्फ कन्हैया (17 वर्ष) ने बीती सोमवार की शाम को अपने घर की दूसरी मंजिल के कमरे में संदिग्घ परिस्थितियों में फांसी लगा ली। फांसी लगने से मौत की खबर मिलते ही परिजनों में हाहाकार के साथ कोहराम मच गया। कक्षा 11 के छात्र कन्हैया की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने देर शाम घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया। जहाँ जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत व तहसीलदार अशोक कुमार सिंह की मौजूदगी में देर रात्रि में ही पोस्टमार्टम कराकर छात्र के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पोस्टमार्टम हाउस पर रात्रि में पहुँचे आलाधिकारियों को मृतक के पिता अनुज कुमार यादव और दादा राधेश्याम यादव ने बताया कि उसके दो बेटे है कन्हैया के अलावा उसका एक छोटा बेटा हर्षित यादव जन सहयोगी इंटर कालेज मोढी में पढ़ता है। मृतक बड़ा बेटा कन्हैया पिछले पाँच वर्ष पूर्व कक्षा 7 से इटावा स्थित एक आश्रम आवासीय विद्यालय में लगातार पढ़ रहा था, जहाँ उसकी कोई शिकायत नहीं आई। वर्तमान में उनका बेटा कक्षा 11 का छात्र था। बीते दिन विद्यालय के नामजद प्रधानाचार्य ने छात्रों के साथ झगड़ा करने का आरोप लगाकर उनके होनहार बेटे कन्हैया को बिना परिजनों के बताए विद्यालय से निकाल दिया। बेटे का घर फोन पहुँचने पर उसकी माँ अंजू इटावा विद्यालय पहुँचीं और अपने बेटे को घर ले आयी, अभी परिजन कुछ घर में बातचीत करते या बेटे कन्हैया से जानकारी लेते, इससे पूर्व कन्हैया अपनी माँ अंजू से माँ खाना बना लो, भूंख लगी है कहकर घर की दूसरी मंजिल के कमरे में आराम करने चला गया। खाना तैयार होने पर उसे बुलाया गया, तो कोई आवाज नहीं आने पर देखा कि कन्हैया फांसी के फंदे पर झूल रहा है। जिसे आनन-फानन में फाँसी से उतारकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सक ने कन्हैया को मृत घोषित कर दिया।

 

Related Articles

Back to top button