इटावा।आजमगढ़ जनपद के चिल्ड्रंस गर्ल्स स्कूल में स्कूली छात्रा के स्कूल बैग में मोबाइल मिलने पर शिक्षक द्वारा डांटे जाने के बाद छात्रा द्वारा अति आवेश में आकर की गई दुखद आत्महत्या की घटना के बाद बिना किसी जांच के प्रिंसिपल और शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को सेंटमेरी इन्टर कालेज इटावा के सभी टीचिंग स्टाफ ने शिक्षण कार्य से विरत रहकर,बांह में काली पट्टी बांधकर तथा दो मिनट का मौन रखकर अपना मूक विरोध दर्ज किया साथ ही स्कूल के शिक्षकों ने प्रार्थना गीत “इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना,हम चलें नेक रस्ते पे हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना” द्वारा बच्ची की दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।*
*इस अवसर पर सहोदय कॉम्प्लेक्स इटावा के अध्यक्ष व सेंटमेरी इन्टर कालेज के प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ ने कहा कि हम सब उन पेरेंट्स के साथ हैं जिन्होंने अपना बच्चा खोया है और हम सब बच्ची की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।उन्होंने कहा कि बच्ची द्वारा की गई आत्महत्या के बाद स्कूल के प्रिंसिपल एवं शिक्षक की बिना जाँच के ही गिरफ्तारी कर ली गई थी,जिसके विरोध स्वरूप यूपी के साथ ही पूरे जनपद इटावा के सभी निजी विद्यालय शिक्षण कार्य से विरत रहकर के अपना अपना मूक विरोध दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की घटना से स्कूल संचालन में समस्या खड़ी हो गई है कि बच्चों को अनुशासित कैसे रखा जाए,इस घटना से सभी प्रिंसिपल व टीचर्स डरे हुए हैं।उन्होंने कहा कि टीचर द्वारा बच्चों की पढ़ाई तथा अनुशासन बनाए रखने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा इस तरह के कानून पारित हों जिससे शिक्षण कार्य सुचारु रूप से चलता रहे!