चिकित्सा शिविर कैंप मे 355 बच्चों को जांचकर दवाएं दी
ऊसराहार, इटावा! निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप मे 355 बच्चों को जांच कर दवाएं दी गई अस्थमा और कुपोषण के शिकार बच्चो का भी बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर शिवओम वर्मा ने अपनी देखरेख मे इलाज किया!
रविवार को ऊसराहार मे भरथना मार्ग स्थित बाला जी कांप्लेक्स मे नवजीवन हास्पिटल इटावा द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप लगाया गया कैंप मे नवजीवन हास्पिटल के नवजात शिशु एंव बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर शिवओम वर्मा ने ताखा क्षेत्र के दूर दराज गांव से आए बीमार बच्चो का इलाज किया उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ बच्चों के लिए मौके पर ही निशुल्क जांच करने के साथ निशुल्क दवाएं वितरित की सुबह दस बजे शिवर का शुभारंभ डाक्टर शिवओम वर्मा के पिता बिजय वर्मा ने किया डाक्टर शिवओम ने कहा वह मुबंई और दिल्ली के कई अस्पतालों में अभी तक अपनी सेवाए दे चुके हैं चूकि वह इटावा जनपद के ऊसराहार कस्बा के रहने वाले हैं इसलिए अब वह अपनी सेवाए इटावा जनपद मे ही रहकर दे रहे हैं इसके लिए इटावा मे नवजीवन हास्पिटल भी खोला गया है बच्चो के इलाज के लिए आधुनिक मशीनों को भी अस्पताल में रखा गया है उन्होंने कहा कोरेना काल मे भी वह दिन रात मरीजों की सेवा मे रहे हैं इस समय बच्चो को काफी बीमारिया फैल रही है इसलिए अपने गांव मे निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया है कैंप मे पूरे दिन अभिभावक अपने बच्चो को लेकर आते रहे सभी बच्चो को दवाईयां सीरप ड्राप भी निशुल्क दिए गए कैंप मे आसपास गांव से आने वाले ग्रामीण अपने बच्चो को दिखाने के लिए सुबह से ही रजिस्ट्रेशन कराने लगे थे देर शाम तक 355 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया सभी बच्चो को डाक्टर शिवओम वर्मा ने खुद देखा उसके बाद दवाइयां उपलब्ध कराई इस दौरान अस्थमा और कुपोषण के शिकार बच्चो का जांच कर उन्हे दवाइयां दी गई शिवर मे उनके भाई रवी प्रताप सिंह ने विशेष सहयोग किया इस दौरान हास्पिटल की प्रबंध निदेशक संजोली वर्मा डाक्टर जय यादव इंद्र बहादुर सिंह ललित यादव राजाराम शाक्य शोभाराम प्रजापति सहित तमाम लोग मौजूद रहे!