उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बुलंदशहर जायेंगे व्यापारी

इटावा! उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक 7 अगस्त दिन सोमवार को बुलंदशहर में होगी, जिसमें इटावा से प्रमुख पदाधिकारी बुलंदशहर जायेंगे, तथा व्यापारी उत्पीड़न के खिलाफ आन्दोलन की रणनीति बनायी जायेगी,जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें बताया कि योगी सरकार में व्यापारियों का सरेआम उत्पीड़न और शोषण हो रहा है, आनलाइन व्यापार से व्यापारी बर्बादी की कगार पर है, नित नये टैक्स लादे जा रहे हैं,खाघ विभाग के अधिकारी सैंपलिंग का भय दिखा कर अवैध वसूली कर रहे हैं, पोलीथीन का उत्पादन सरकारें बन्द नहीं कर रही, और व्यापारियों पर नगरपालिकाओं दारा अनवाश्यक दबाव बनाया जा रहा है,हर सरकारी विभाग में दलाल हावी हैं,इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर आन्दोलन की रूप रेखा बनेगी। इस अवसर पर जिलामहामंत्री रिषी पोरवाल, कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष संजय वर्मा, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अहमद, महिला जिलाध्यक्ष अर्चंना कुशवाहा, महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी,उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र भारद्वाज आदि रहे!

Related Articles

Back to top button