आई फ्लू से सैकड़ो लोग चपेट में

 

बकेवर, इटावा। लखना बकेवर नगर सहित क्षेत्र में आई फ्लू की रफ्तार रुकने का नाम नही ले रही है। लगातार बढ़ती रफ्तार से लोगों को चिंता सताने लगी है। हर परिवार में किसी न किसी को आई फ्लू की शिकायत है। सैकड़ों लोग इसकी चपेट में आ गए है। लोगों का कहना है अचानक आंखें लाल हो जाती हैं और दर्द होने लगता है। इससे आंखों में बहुत परेशानी होने लगती है। आई फ्लू से राहत दिलाने के लिए चिकित्सकों से लगातार उपचार करा रहे हैं। फिर भी इससे बहुत कम राहत मिल रही है। सीएचसी महेवा पर प्रति दिन ओपीडी में दो दर्जन से ज्यादा मरीज देखे जा रहे है जिसमें सबसे ज्यादा आई फ्लू के मरीज देखने को मिल रहे हैं। चिकित्साधिकारी डॉ गौरव त्रिपाठी ने बताया कि इसकी रफ्तार लोगों की लापरवाही की बजह से कम नही हो रही है। जबकि टीम द्वारा लगातार दवा वितरित के साथ इसकी सावधानियों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। ये एक संक्रमण रोग है जो एक दूसरे के संपर्क में आने से फैल रहा है। इसलिए इससे पीड़ित से दूरियां बनाए रखें। लेकिन लोग इस तरफ ध्यान नही दे रहे हैं इसी लिए इसकी रफ्तार कम नही हो रही है। उन्होंने बताया कि सीएचसी के साथ सभी पीएचसी पर दवा व आई ड्राप उपलब्ध है। अपना उपचार कराए तथा सावधानियां बनाये रखे जिससे सुरक्षित रह सके।

 

Related Articles

Back to top button