सुशीला हॉस्पिटल में मनाया गया स्तनपान सप्ताह, बताए स्तनपान के फायदे
Madhav SandeshAugust 2, 2023
फोटो:- सुशीला हॉस्पिटल में स्तनपान सप्ताह पर संबोधित करते डॉ डीके सिंह
______
_______
इटावा,2 अगस्त। शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित सुशीला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मैं विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया l
विश्व स्तनपान सप्ताह 1 अगस्त से लेकर7 अगस्त तक पूरे पूरे विश्व में महिलाओं को स्तनपान कराने की जागरूकता के लिए मनाया जाता है इस मौके पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ डी के सिंह ने स्तनपान को लेकर महिलाओं में फैली भ्रांतियों को अपने संबोधन से दूर किया और बताया कि स्तनपान कराने से महिलाओं और शिशुओं दोनों के स्वास्थ्य पर बहुत ही बड़ा प्राकृतिक असर होता है और मां और शिशु दोनों स्वस्थ रहते हैं। स्तनपान कराने से जल्द गर्भधारण नहीं होता है। उन्होंने बताया कि स्तनपान से प्ले पले शिशु अन्य बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं।
शिशु पैदा होने के बाद से ही 6 महीने की उम्र तक अपनी मां का स्तनपान करते हैं उन शिशुओं में डायरिया तथा निमोनिया एवं अन्य बीमारी होने का खतरा बहुत कम हो जाता है l इसके अलावा स्तनपान करने से शिशु का दिमाग तेज होता है तथा कुपोषण का शिकार नहीं होता है
डॉक्टर ममता सिंह ने इस सप्ताह को लेकर सभी माताओं बहनों तथा आम जनता को स्तनपान के फायदे बताए। उन्होंने बताया कि शिशु के पैदा होने के 1 घंटे के अंदर ही शिशु को स्तनपान कराना अत्यंत आवश्यक है। 6 महीने तक केवल और केवल शिशु को स्तनपान ही कराना चाहिए l इस दौरान न तो शिशु को पानी पिलाना चाहिए न गुड़ चटाना चाहिए, न शहद खिलाना चाहिए l उन्होंने कहा कि स्तनपान कराने से केवल शिशु को ही नहीं माता को भी बहुत फायदे हैं l जो माताएं अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं उनमें रक्त स्राव की समस्या बहुत कम होती है तथा माताओं में रक्त की कमी भी नहीं होती हैl इसके अलावा स्तनपान कराने से मां में महीने वारी रुक जाने से पुन्ह गर्भधारण करने की संभावना कम हो जाती है l जिन माताओं के शिशु स्तनपान करते हैं उन माताओं में ओवरी तथा ब्रेस्ट के कैंसर की संभावना कम हो जाती है।
______
*वेदव्रत गुप्ता
______
Madhav SandeshAugust 2, 2023