छात्र-छात्राआंे ने नेशनल पेरंेट्स डे धूमधाम से मनाया
भरथना, इटावा। होली प्वाइंट एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा नेशनल पेरेंट्स डे धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के कक्षा- 3 से 12 तक के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं कार्ड मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, क्लास डेकोरेशन एवं बेस्ट बैग में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
प्रतियोगिताओं की शुरुआत करते हुए विद्यालय के चेयरमैन डा. प्रदीप चन्द्र पांडेय ने बताया कि प्रत्येक छात्र-छात्राओं में ऐसे संस्कारों का निर्माण हो, जिससे प्रत्येक छात्र-छात्रा अपने माता-पिता का जीवन पर्यन्त सम्मान करें। ऐसे ही संस्कारों को मजबूत करने के लिए समय-समय पर विद्यालय इस प्रकार के अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन करता है। प्रधानाचार्य आर॰के॰ पाण्डेय ने बच्चों द्वारा बनाए गए कार्ड्स, पोस्टर्स, क्लास डेकोरेशन एवं बेस्ट बैग कम्पटीशन में शामिल बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्ड मेकिंग कम्पटीशन में गंगा हाउस की दीप्ति ने प्रथम, कृष्णा हाउस व सरस्वती हाउस की खुशी और साक्षी ने द्वितीय स्थान, कृष्णा व गंगा हाउस की गरिमा चौधरी और स्नेहा ने तृतीय स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन में गंगा हाउस की आकांक्षा ने प्रथम स्थान, कावेरी हाउस की सृष्टि ने द्वितीय स्थान, कृष्णा हाउस की नव्या ने तृतीय स्थान तथा सरस्वती हाउस की रिधिमा ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। क्लास डेकोरेशन कम्पटीशन में प्रथम स्थान कक्षा 12ठ, द्वितीय स्थान कक्षा 12 तथा तृतीय स्थान 10 और 10ठ ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। बेस्ट बैग कम्पटीशन में सभी कक्षाओं के प्रत्येक वर्ग से कक्षा अध्यापकों के सहयोग द्वारा छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में अरूण मोटवानी, दीपक सिंह चौहान, गौरव वर्मा, अनुराग दीक्षित, रीना शर्मा, कल्पना सिंह, अमित श्रीवास्तव, मनोज त्रिपाठी, रिया गुप्ता तथा स्टूडेंट गवर्निंग टीम का विशेष सहयोग रहा।