डीआईओएस ने इस्लामिया कालेज में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
इटावा। इस्लामिया इंटर कालेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष यासिर अहमद का कालेज में प्रथम आगमन पर अभिनंदन किया गया। वह दुबई से मेधावी छात्र सम्मान समारोह में भाग लेने आए थे।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने भी प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि पुरस्कार से प्रोत्साहन मिलता है।अच्छे प्रस्तुतिकरण को हमे प्रोत्साहित करना ही चाहिए।उन्होंने इस्लामिया कालेज को जनपद का गौरव बताया। समारोह के मुख्य अतिथि यासिर अहमद ने कहा कि छात्रों को नई तकनीक से जुड़ना होगा ।लगभग पैंतालीस देशों की यात्रा कर चुके श्री यासिर दुनियां के मान्य पर्यावरण विद तथा जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ हैं। प्रधानाचार्य गुफरान अहमद ने कहा कि इस्लामिया कालेज एक तारीखी इदारा है को एक सौ पैंतीस वर्षों से खिदमत कर रहा है।उन्होंने कहा कि यासिर साहब और डी आई ओ एस साहब ने यहां आकर हमारे बच्चों की जो हौसला अफजाई की है वह बहुत महत्त्वपूर्ण है।प्रबंध समिति की सदस्य श्रीमती गौसिया फातिमा ने कहा कि कालेज एक गुलशन है जिसमे तमाम मनोहारी फूल खिलते हैं।
अपने आभार प्रदर्शन में प्रबंधक मुहम्मद अल्ताफ एडवोकेट ने कहा कि इस्लामिया एजुकेशनल एसोशियेस न से जुड़े विद्यालयों के शिक्षक कम वेतन में भी जिस समर्पित भाव से परिश्रम के साथ पढ़ाते हैं वह अपने आप में एक उदाहरण है।कार्यक्रम में एस डी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संजय शर्मा,सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव,प्रधानाचार्य उमेश यादव, पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी नफीसूल अंसारी आदि मौजूद रहे।स्वागत उप प्रधानाचार्य साकिब अली खां,फजल यूसुफ खां,मुहम्मद अतीक,मुहम्मद जावेद खा आदि ने किया। संचालन डा. कुश चतुर्वेदी ने किया।