शिक्षाविधि प्रो. जादोंन सिंह की स्मृति में हुआ वृक्षारोपण

 

इटावा। शनिवार को स्व० प्रो०जादोंन सिंह की तीसवी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक ग्राम सोंडरा(बरनाहल)वृक्षारोपण सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये गये।सर्व प्रथम स्व0 प्रो०जादोन सिंह समाज सेवा एवं शिक्षा प्रचार समिति द्वारा एक शाँति यज्ञ का आयोजन किया गया,जिसमें क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने यज्ञ में आहूति दे कर स्व0 प्रो०जादौन सिंह को नमन किया एवं पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी।उसके उपरान्त क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर मण्डल कानपुर डॉ०रिपुदमन सिंह के संयोजन में बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छायादार एवं बलदार वृक्षों को प्रो०साहब की सामाधी स्थल के पार्क में रोपित किया गया।तत्पश्चात समिति की संस्थापक श्रीमती विद्यावती द्वारा क्षेत्र के गरीब लोगों को अंगवस्त्र एवं महिलाओं को साड़ियाँ वितरित की गयी।समिति के सदस्यों द्वारा प्राइमरी स्कूल के बच्चों को कॉपी,पेन और किताबें इत्यादि की एक किट वितरित की गयी।अन्त में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रो०साहब के जीवन पर एक-एक कर के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने स्मृतिपूर्ण विचार रखे और उनके द्वारा समाज के लिए किए गये सुधारों एवं प्रयासों पर चर्चा की।इसी क्रम में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर मण्डल कानपुर डॉ०रिपुदमन सिंह ने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि प्रो०साहब सदैव अपने सिद्धान्तों पर अडिग रहे तथा समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु काई सार्थक प्रयास किये उन्होंने गरीब लोगो के उत्थान हेतु कई कार्यक्रम चलाये और अनुशासित व्यक्ति रहे।इन सभी कार्यक्रमों में बलवन्त सिंह,मास्टर सन्तराम,राकेश कुमार,बृजेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह,सुधीर कुमार,राजेश शर्मा, राममिलन प्रबन्धक,आदि उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी शिवराखन सिंह एडवोकेट,मधुसूदन सिंह,राजदमन सिंह,सरोजनी सिंह,ममता सिंह एवं अरुनव सिंह आदि का सक्रिय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button